नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक का शव।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओई गांव निवासी संतलाल का जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते आयेदिन कहासुनी वह मारपीट जैसी स्थिति बनी रहती थी वहीं आज सुबह संतलाल का शव उनके ही गमझे से फांसी के फंदे पर गांव से 200 मीटर की दूरी पर नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला गांव में मचा हड़कंप । परिजनों की मानें तो जमीनी विवाद के चलते संतलाल की हत्या हुई ।

बाइट-मोहित कुमार (म्रतक का बेटा)

बाइट- राघवेंद्र चतुर्वेदी (सीओ महराजगंज)

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली