राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, महापुरुषों की प्रतिमाओं का रंग रोगन करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर महोदय बारां इंद्रसिंह राव को सोंपा ज्ञापन राष्ट्रीय मेघवाल परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर इंद्रसिंह राव से परिषद संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी के नेतृत्व में मिलकर के ज्ञापन दिया गया !ज्ञापन में अंबेडकर जयंती 14 अप्रेल से पूर्व बारा जिले की अंता,किसनगंज,अटरू छबड़ा छीपाबडौद शाहबाद भवरगढ़ मोठपुर, सहित सभी तहसीलों में स्थित प्रतिमाओ जैसे डॉ.भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले, स्वामी विवेकानंद भगत सिंह, महाराणा प्रताप सुभाष चंद्र बोस, शहीद राजमल सहित पर रंग रोगन (सौंदर्यकरण) करवाने की मांग की गई।साथ ही बारां जिले की सभी तहसीलो में स्थानीय निकायों के द्वारा प्रतिमाओं पर रोजाना माला पहनाने की व्यवस्था की भी मांग की गई ताकि युवा महापुरुषों के आदर्शों को अपना सकें तथा राष्ट्र हित में कार्य कर सकें!ज्ञातव्य हो की इस मांग को लेकर 2003 में भी ज्ञापन दिया गया था जिस पर तत्कालीन जिला कलेक्टर ने जिले की सभी तहसीलों में स्थित प्रतिमाओं का स्थानीय निकायों से सौंदर्यकरण करवाया गया था !आज भी कलेक्टर इंद्रसिंह राव द्वारा शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का पूर्ण आश्वासन दिया !ज्ञापन के समय राष्ट्रीय मेघवाल परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल केसरी,प्रदेशकोषाध्यक्ष अरविंद मेघवाल, जिला अध्यक्ष धनराज उमरिया, जिला महामंत्री रामेश्वर मेघवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरजमल मेघवाल,मंत्री प्रदीप मेघवाल सहित उपस्थित रहे!
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.