उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील राजापुर के सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों के लंबित प्रकरण हैं उनका निस्तारण तत्काल करा दिया जाए तथा जो आज समस्याएं प्राप्त हुई है उन्हें 1 सप्ताह के अंदर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त निस्तारण कराएं उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को टीम बनाकर पिछली निस्तारित प्रार्थना पत्रों की गुणवत्ता की जांच हेतु भेजा जा रहा है वह संबंधित अधिकारी पीड़ित व्यक्ति से निस्तारण की जानकारी कर आख्या तत्काल उपलब्ध कराएं ।
जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना पर सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि अपने अपने लक्ष्यों को पूर्ण कराएं और जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हो उन्हें तत्काल जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध कराये और जिला प्रोबेशन अधिकारी लंबित आवेदन पत्रों का सत्यापन तत्काल करा कर फीडकराएं और शासन को रिपोर्ट प्रेषित करें।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्रामों में अभियान चलाकर साफ सफाई करें क्योंकि इस वायरस में सावधानी ही बचाव है।
उन्होंने उप जिलाधिकारी वह तहसीलदार को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि तथा अतिवृष्टि से हुए किसानों के नुकसान का आकलन तत्काल करा कर रिपोर्ट प्रेषित करें ताकि उन्हें शासन से लाभ दिलाया जा सके।
तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी परियोजना निदेशक अनयकुमार मिश्रा जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह उप निदेशक कृषि कृषि चाही सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.