चित्रकूट पुलिस ने पांच वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अंलिक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी के मार्गदर्शन में कोतवाली कर्वी पुलिस ने 05 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*(i).* उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना कोतवाली कर्वी द्वारा मु0अ0सं0 34/20 धारा 147/148/323/504/506/336 भादवि0 के वांछित अभियुक्त 1.गुड्डू उर्फ शाहिद पुत्र मो0 अली 2. शहनाज पुत्र मुईन कुरैशी निवासीगण उतारखाना पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(ii).* उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना कोतवाली कर्वी द्वारा मु0न0 1187/15 धारा 138बी विद्यु अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त कैलाश पटेल पुत्र रामप्रसाद निवासी चमड़ा मण्डी तथा मु0न0 543/15 धारा 323/504/506 भादवि के वारण्टी अभियुक्त रिंकू रैकवार पुत्र नत्थू रैकवार निवासी कर्वी माफी थाना कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया गया ।
*(iii).* उ0नि0 वारिज थाना कोतवाली कर्वी द्वारा मु0अ0सं0 129/20 धारा 498ए/323/504/506 भादवि0 व ¾ द0प्र0 अधि0 के वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ धीरू पुत्र जवाहर लाल सिंह निवासी लवेद मजरा खण्डेहा थाना मऊ चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट