राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद नववर्ष के लिए टोलियों का गठन कर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड में भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2077 को भव्य तरीके से मनाने के लिए प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर एवं उत्सव जयंती प्रमुख अंतिम गोठानिया के नेतृत्व में योजना बैठक का आयोजन किया गया |जिसमें नववर्ष पर ढोलम तिराहे की साज-सज्जा राहगीरों के तिलक वंदन कर मिश्री व नीम की पत्तियों का प्रसाद वितरण करने,रंगोली सजाने ,घर पर दीपक लगाने ,स्टीकर एवं कर पत्रक के द्वारा नव वर्ष की बधाई देने एवं सुभाष पार्क से लेकर विद्यालय तक भगवा पताकाएं वितरित कर नगर को भगवामय करने के साथ ही भारतीय पोस्टर कार्ड से दूर-दराज के लोगों को बधाई देने के लिए चार टीमों का गठन किया गया | प्रचार प्रमुख शानू प्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राधेश्याम मीणा ,रामनिवास नागर मीनाक्षी सिसोदिया ,पूजा सेन, केदार नागर ,कविता नागर, भूलेश नागर ,महेश शर्मा पुरुषोत्तम चक्रधारी ,सोनम यादव, पूनम यादव ,धीरज नामा, रघुवीर कुशवाह, कुलदीप पांचाल ,संता लाल कुशवाह, अजय नागर, किरण नागर ,पूजा चंदेल, त्रिलोक खींची, अंतिमा यादव ,उषा यादव, रानी राव आदि को जिम्मेदारी देकर नववर्ष को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही वर्तमान में चल रहे कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए आदर्श विद्या मंदिर के आचार्य दीदियों द्वारा घर-घर जाकर अलख जगाई जाएगी |
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.