उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि शाहजहाँपुर। नगर आयुक्त महोदय के दिशा निर्देश पर नगर को अतिक्रमण मुक्त कराते हुये आवागमन को सुगम बनाने के उददेष्य से राजघाट चौकी के पास अवैध रूप से डेयरी का संचालन कर रहे तथा मोटर, गैरेज तथा अन्य कार्य संचालित करते हुये लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को खाली कराया गया। यह स्थल खाली होने के उपरान्त यहॉ वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था एवं पार्किग स्थल विकसित किये जाने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा कराई जायेगी। इसके अतिरिक्त डी.एम. कम्पाउन्ड के पास गोविन्दगंज क्रासिंग से होते जी.एफ. कालेज जाने वाले रोड पर अवैध रूप से स्थाई अतिक्रमण कर कब्जा किये 18 से अधिक दुकानों को हटवाया गया। अतिक्रमण के कारण पूर्व में बनाई गई नाली कार्य नही कर रही थी। जिसे कारण जलजमाव एवं गन्दगी बनी हुई है। अतिक्रमण हटावाये जाने के बाद यहॉ की नाली को मरम्मत कराते हुये जलजमाव एवं गन्दगी को दूर करने के साथ साथ राजभवन की तरफ जाने वाले तिराहे का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कराये जाने की कार्यवाही की जावेगी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सहायक नगर आयुक्त द्वारा प्रर्वतन दल, सफाई निरीक्षक पवन कुमार, अनिल रस्तोगी एवं अन्य कर्मचारी की उपस्थिति में कराया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर आयुक्त एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण कर आवष्यक निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.