पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक किया गया मुआयना एवं निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा दीपक कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद चित्रकूट का वार्षिक निरीक्षण किया गया।महोदय द्वारा कार्यालय परिसर/प्रांगण का भ्रमण किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पत्रव्यवहार शाखा, वाचक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, प्रधानलिपिक शाखा, चुनाव कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, महिला सहायता प्रकोष्ठ, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, रिट सेल, मानीटरिंग सेल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित कर्मचारियों से अभिलेखों के विषय में जानकारी प्राप्त कर एवं निरीक्षण कर अभिलेखों के सही रख-रखाव एवं अपूर्ण अभिलेखों को अद्यावधिक करने तथा कार्यालय को स्वच्छ रखने सम्बन्धी निर्देश दिये गये ।
*1.* पुलिस उपमहानिरीक्षक ने प्रधान लिपिक शाखा/पत्र व्यवहार शाखा में लम्बित पड़ी फाइलों के त्वरित निस्तारण एवं उचित रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया।
*2.* डीसीआरबी प्रभारी से गैंग एवं गैंग से सम्बन्धित मुकदमों की जानकारी ली गयी तथा गैंग रजिस्टर अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।
*3.* शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देशित किया गया कि थाना स्तर पर शिकायती प्रार्थना पत्रों की आख्याओं को पढ़कर ही निस्तारित करें साथ ही निर्देशित किया गया कि प्रार्थना पत्रों में शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर लें जिससे शिकायतकर्ता को फोन कर फीडबैक लिया जा सके।
*4.* वाचक कार्यालय में वाचक से शस्त्र के रजिस्टरों से सम्बन्धित जानकारी ली गयी एवं निर्देशित किया गया कि शस्त्र के रजिस्टरों को अद्यावधिक रखा जाये।
*5.* प्रभारी आंकिक को महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कर्मचारियो की जीपीएफ/एनपीएस की खाताबही में कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे अनुदान का विवरण अद्यावधिक रखें एवं कर्मचारियों को समय-समय पर उनकी जीपीएफ/एनपीएस की खाताबही अवश्य दिखायें।
*6. * सोशल मीडिया सेल का निरीक्षण कर सोशल मीडिया सेल के कार्यों के बारे में का0 नीरज से जानकारी ली एवं प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के उपरान्त अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया।
*इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल* , अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/राजापुर विजयेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी मऊ इस्तेयाक अहमद, सभी शाखाओं के प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट