उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कहा है कि
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक जनता से जनता कर्फ़्यू का आह्वान किया है कि हम अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। हम सभी देशहित में लिए गए निर्णय का स्वागत करते हैं।
हम सभी यह प्रण करते हैं कि हम इसका पालन करेंगे और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अन्य सभी को भी इस आह्वान के लिए प्रेरित करेंगे।
*22 मार्च को जनता कर्फ्यू क्यों ?*
वैसे तो ये 14 घण्टे का स्वेच्छा से स्वंयसंयम का संकल्प है, मगर हो जायेंगे लगभग 34 घण्टे।
वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो 34 घंटे का कर्फ्यू वायरस चक्र में एक ब्रेक साबित हो सकता है । (34 घण्टे इसलिए क्योंकि अमूमन ज्यादातर लोग शनिवार 21 मार्च रात 9 बजे तक घर पहुँच चुके होंगे और इतवार रात 9 बजे तक घर पर रहेंगे और लगभग सोमवार सुबह 7 बजे तक भी घर पर ही होंगे) 34 घंटे अगर वायरस को नए इंसानी शरीर नहीं मिलेंगे तो वातावरण में मौजूद काफी वायरस खत्म हो जाएंगे ।
34 घण्टे में हमारी सड़कें, बाज़ार, दफ्तरों के दरवाजे, रैलिंग, लिफ्ट आदि स्वतः ही स्टरलाइज हो जाएंगे । अंतः आप सभी से निवेदन है की आप इस मुहिम में स्वेच्छा से साथ दें और सकारात्मक विचार फैलाएँ ।
*कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें:*
1. व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
2. बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें।
3. साफ दिखने वाले हाथों को निरंतर धोएं।
4. छींकते औरर खांसते समय अप नी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
5. उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।
6. बातचीत के दौरान व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें, विशेष रूप से फ्लू जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों के साथ।
7. अपनी कोहने के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें।
8. अपने तापमान को और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। अस्वस्थ्य महसूस करने पर (बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी) डॉक्टर से मिलने के दौरान, अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए मास्क का प्रयोग करें।
9. खांसने-छींकने वालों से कम से कम 1मीटर (3 फ़ीट) दूर ही रहिये.
*क्या नहीं करें:*
1. हाथ न मिलाएं।
2. अगर आपको खांसी और बुखार महसूस हो रहा है तो किसी के साथ निकट संपर्क में न आएं।
3. अपनी आंख, नाक और मुंह को स्पर्ष न करें।
4. हाथों की हथेलियों में न छींके और न ही खासें।
5. सार्वजनिक रूप से न थूकें।
6. अनावश्यक यात्रा न करें, विशेषकर प्रभावित इलाकों में।
7. समूह में न बैठें, बड़े समारोहों में भाग न लें।
8. जिम, क्लब और भीड़-भाड़वाली जगहों पर न जाएं।
9. अफवाह और दहशत न फैलाएं।
*आवश्यक सूचना*
सैनिटाइजर लगाकर रसोई में गैस या किसी भी आग / ज्वलनशील पदार्थ के पास मत जाओ या पहले पानी से हाथ अच्छी तरह से धो लो।
सैनिटाइजर में एल्कोहल होता है और एकदम आग पकड़ता है
सभी के लिए यह जानकारी अत्यधिक आवश्यक है।
इस सन्देश को अधिक से अधिक शेयर करें।
*उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में कोरोना वायरस के इलाज के लिए 6 अस्पतालों को नामांकित किया है*
1- लोकबंधु अस्पताल
2- सिविल अस्पताल
3- बलरामपुर अस्पताल
4- केजीएमयू
5- राम मनोहर लोहिया अस्पताल
6- एसजीपीजीआई
परीक्षण सुविधा केवल KGMU में उपलब्ध है
प्रश्न के लिए हेल्पलाइन नंबर
0522,2622080
व्हाट्सएप-7839700132
जानकारी के लिए 9415795809, 9415005002 पर सूचित किया जाना चाहिए @+91 70546 05976
You must be logged in to post a comment.