उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा दीपक कुमार द्वारा पुलिस लाइन्स चित्रकूट का वार्षिक निरीक्षण किया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने परेड ग्राउन्ड में परेड की सलामी लेते हुये परेड का निरीक्षण किया । महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स में स्थापित बैरिक/कार्यालयों/आवासीय कालोनी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेः-
*1.* महोदय द्वारा परेड में अधि0/कर्मचारीगणों का टर्न-आउट चेक किया गया एवं बलवा ड्रिल के बारे में पूंछा गया एवं बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
*2.* महोदय द्वारा परिवहन शाखा में खड़ी गाडियों एवं यू0पी0 112 की गाड़ियों का निरीक्षण किया गया तथा कार डायरी को चेक किया गया, एमटी मेन्टिनेन्स बुक एवं कोटेशन रजिस्टर का निरीक्षण किया गया.
*3.* महोदय द्वारा फील्ड यूनिट का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही क्राइम सीन पर समय से पहुंच कर साइंटिफिक तरीकों से क्राइम स्थल का मुआयना करने हेतु निर्देशित किया गया।
*4.* डिस्ट्रिक्ट कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा फोन/वायरलेस सेट के माध्यम से आने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय से प्राप्त निर्देशों को समय से प्रसारित करने हेतु एवं थानों से समय से सूचना संकलित करने हेतु निर्देशित किया गया।
*5.* डायल-112 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर रिस्पासं टाइम की जानकारी ली गयी एवं रिस्पांस टाइम को कम करने हेतु निर्देशित किया गया।
*6.* महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द में जाकर सलामी ली गयी एवं क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात आर्मरी में शस्त्रों का निरीक्षण कर आर्मोरर को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर थानों में जाकर शस्त्रों की साफ-सफाई करना एवं शस्त्रों की हैण्डलिंग सिखाना सुनिश्चित करें।
*7.* महोदय द्वारा बैरकों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा बैरकों में बिस्तर सुव्यवस्थित ढ़ंग से लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।
*8.* महोदय द्वारा भोजनालय का निरीक्षण किया गया जिसमे साफ-सफाई के साथ भोजन की गुणवत्ता उत्तम पायी गयी ।
*9.* महोदय द्वारा आर0ओ0 का निरीक्षण किया गया ।
*10.* महोदय द्वारा स्टोर रूम का निरीक्षण किया गया एवं स्टाक बुक देखी गयी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल जनपद चित्रकूट, अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/राजापुर इश्तियाक अहमद, क्षेत्राधिकारी मऊ विजयेन्द्र द्विवेदी , स्टेनो पुलिस अधीक्षक, पीआरओं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.