उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा दीपक कुमार द्वारा थाना कोतवाली कर्वी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । महोदय ने थाना में पहुंचकर गार्द की सलामी लेते हुये गार्द का निरीक्षण किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पूरे थाना परिसर का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल सिंह के कार्यों की प्रशंसा कर सराहना की गयी एवं निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये-
*1.* हेल्पडेस्क शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच की गयी एवं सम्बन्धित विवेचकों को प्रार्थना पत्रों की जांच हेतु निर्देशित किया गया।
*2.* पुरुष बन्दी गृह के अन्दर जाकर पुरुष बन्दी गृह का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
*3.* थाना कार्यालय में रखें समस्त रजिस्टरों का अवलोकन कर अभिलेखों के रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये ।
*4.* मालखाना मे रखे हुये शस्त्रों का निरीक्षण कर शस्त्रों की जानकारी ली गयी एवं दंगा नियंत्रण उपकरण की जांच की गयी.
*5.* बैरक, भोजनालय तथा थाना प्रांगण की साफ- सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।
*6.* थाना परिसर में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर उनका निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
*7.* थाना परिसर मे मुकदमों से सम्बन्धित माल के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
*8.* स्कूल/कालेजों के आस पास प्रतिदिन थाने पर गठित एण्टी रोमियों टीम भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
*9.* महोदय द्वारा सी0सी0टी0एन0एस0 कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं कम्प्यूटर में केस डायरी काटने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल, अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र तिवारी, स्टेनो पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार राव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.