प्रशासन ने आखिर बंद ही करा दिए सभी मॉल्स

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली।एक बार फिर रायबरेली एक्सप्रेस की खबर का एक दमदार असर देखने को मिला उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया जिसके बाद रायबरेली प्रशासन ने सभी मॉल शिक्षण संस्थान मॉल को बंद करने के आदेश दिए पर मॉल संचालको ने रायबरेली प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर रख दी जिस खबर को रायबरेली एक्सप्रेस ने दिखाया था उस खबर का संज्ञान लेकर रायबरेली के जिला प्रशासन ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर सभी मॉल व जिम का औचक निरीक्षण कर छापेमारी की जिसमें सभी जिम को बंद पाए गए पर रायबरेली के सभी मॉल को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दे दिए गए और इस बात के लिए भी निर्देशित किया गया है 2 अप्रैल तक जब तक नया आदेश नही आता तब तक नहीं खोल सकते।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली