*छीपाबडौद से खजूरिया मार्ग पर दीगोद खालसा के पास खाल पर नही है पुलिया।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के हरनावदाशाहजी रौड स्थित दिगोद खालसा एवं खजूरिया के बीच ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण के लिए खोदी गई पुलिया का निर्माण नहीं होने की वजह से राहगीरों को तीन महीनों से भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर शंकर लाल नागर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि खजूरिया ओर दिगोद खालसा के मध्य निकल रहे खाल की पुलिया के निर्माण के लिए ठेकेदार ने तकरीबन तीन महीने पहले पुलिया को खोलकर छौड़ दी है जिसका निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शायद पानी की पाइप लाइन दुरस्त के लिए रोड़ खोदा। साइड से निकाला रास्ता अब उड़ रहे,खुले रोड़ से धूल के ग़ुबार।आते-जाते राह गिर गन्दी धूल के गुब्बार से परेशान पास में रहने वाले लोगों में बढ़ सकती है श्वास की बीमारियां।ग्रामीणों को यह भी नही पता की कब होगा खोदी गयीं खाई की पुलिया का निर्माण।रास्ते से रोज गुजरते है डेम जाने वाले अधिकारी ओर स्थानीय नेता परन्तु अभी तक 3 महीने से नही है किसी के पास इस समस्या का समाधान।देश और प्रदेश में लोगों में फैला कोरोना का डर परन्तु इस रास्ते में तो लग रहे गंदगी के ढेर।खजूरिया ग्राम ओर दीगोद खालसा के लोगों नें की जिम्मेदार विभाग से शीघ्र पुलिया निर्माण ओर छिपाबदौड़ से डेम तक खराब रोड़ के मरम्मत की मांग।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*