*24 घंटे से कुएं में पड़े हिरण को जिंदा निकाला*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं पांच हरनावदी जागीर स्थित चरागाह के पास एक बिना मुंडियर के लगभग चालीस हाथ के सुखे कुएं में 24 घंटे से पड़े हिरण को ग्रामवासियों की मदद से वन विभाग के कर्मचारियों ने कुएं से बाहर जिंदा निकाला। ग्रामीण किसान नवल किशोर वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हरनावदी जागीर स्थित चरागाह भूमि के नजदीक एक चालीस हाथ के गहरे सुखे कुएं में एक हिरण के पड़े होने की सुचना मिली थी जिसपर ज्ञकी चरागाह भूमि के पास एक कुएं में हिरण पड़ा है। जिसपर वहां जाकर देखा तो कुएं में पानी नहीं था और एक जिंदा हिरण कुएं में पड़ा हुआ था और हिरण जिंदा था वहीं आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसानों ने बताया कि यह हिरण एक दिन पहले से ही कुएं में पड़ा हुआ है क्योंकी सुबह जल्दी उठकर हम कुएं के पास खेत में काम रहें हैं इसलिए यह हिरण आज कुएं में नहीं गिरा।ओर एक दिन पहले रात्रि को कुएं में पड़ा होगा। उसके बाद नवल किशोर वैष्णव ने पत्रकार कुलदीप सिंह सिरोहीया को हिरण कुएं में पड़ा होने की सुचना जर्ये टेलिफोन के दी जिसपर पत्रकार सिरोहीया ने छीपाबड़ौद वन विभाग के अधिकारी ननाकराम सामरिया रैंजर को जर्ये टेलिफोन के सुचना दी। उसके बाद रेंजर नानकराम ने वन विभाग के कर्मचारियों को मय जाप्ता के मौके पर भिजवाया गया। जहां सहायक वनपाल प्रेमचंद लोधा वृक्ष पालक रामनारायण कुशवाह ग्रामीण नवल किशोर वैष्णव श्रीलाल भील आदी की मदद से रस्सी का फंदा डालकर हिरण को सकुशल जिंदा कुएं के बाहर निकाल लिया गया और हिरण अच्छी तरह चैक करके कुएं के बाहर छौड़ दिया गया है।जो तुरंत सकुशल खेतों में भाग निकला।इस दौरान पत्रकार कुलदीप सिंह सिरोहीया सहायक वनपाल प्रेमचंद लोधा वृक्ष पालक रामनारायण कुशवाह वन रक्षक भगवान सिंह बृजमोहन सिंह रमेश गढ़वाल महेश मीणा लेखराज सहरिया रिंकु मीणा समैत ग्रामीण नवल किशोर वैष्णव हरनावदी जागीर श्रीलाल भील हरनावदी जागीर राजाराम मीणा खेलखैड़ी समेत दर्जनों किसान एवं ग्रामीण महिलाओं समेत मोजूद थे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*