पीआरवी0 पुलिस टीम ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके पति के किया सुपुर्द

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में पीआरवी पुलिस टीम ने मानसिक रूप से विक्षप्त गुमशुदा महिला को उसके पति के सुपुर्द किया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 20/03/2020 को समय 07:42 बजे इवेंट 1501 पर थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत रानीपुर खाकी से कॉलर ने सूचना दी कि गांव में एक मानसिक बीमार महिला आ गयी है । पीआरवी ने महिला से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम तिराशा पत्नी भुंडन पाल निवासी लुइयनपुर जनपद कौशाम्बी बताया । स्‍थानीय थाने को सूचित करते हुये कॉलर के पास रूकने को कहा । पीआरवी के भ्रमण के दौरान एक बुजुर्ग व्‍यक्‍ति मिला जिसने अपना नाम भुंडन बताया तथा पत्‍नी के कई दिनों से लापता होने के बारे में जानकारी दी । पीआरवी ने बुजुर्ग को अपने साथ ले जाकर उक्‍त महिला की पहचान करायी, व्यक्ति ने उसकी पहचान अपनी पत्नी के रूप में की। पीआरवी ने महिला को उसके पति के सुपुर्द कर दोनों को जरिये पीआरवी रामघाट सकुशल पहुंचाया ।
*पीआरवी टीमः-*
1. मुख्य आरक्षी गोपाल पाल
2. आरक्षी अरविन्द सोनी
3. आरक्षी चालक महेशचन्द्र

*ब्यूरो चीफ* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट