उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली जिले के सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हसनापुर में आज सामाजिक युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी व उपाध्यक्ष सचिन तिवारी के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।युवा विकास समिति के वोलेंटियरो ने लोगों को समझाते हुए कहा कि हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है अपितु हम अपने दिनचर्या में स्वच्छता पर ध्यान देकर कोरोना को मात दे सकते हैं।
हमें नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन या हैंड वास से साफ करते रहना चाहिए तथा खाँसी या छींक आने पर रुमाल या टिशू पेपर से अपने मुंह और नाक को ढक लेना चाहिए। इस प्रकार से हम सावधानी अपनाकर कोरोना जैसे महामारी से बच सकते हैं और अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर उन्हें भी बचा सकते हैं।
याद रहे कोरोना को जब तक हम लेने नहीं जाएंगे बाहर तब तक वह हमारे पास नहीं आ सकता इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए तथा लोगों से हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। इस प्रकार हम स्वयं कोरोना से बच सकते हैं।
ध्यान रहे कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कल 1 दिन के लिए कर्फ्यू की बात कही है जिसे सफल बना कर हम कोरोना वायरस के निरंतरता को भंग कर सकते हैं और इसे फैलने से रोक सकते इस अवसर पर विजय त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, मोलू तिवारी, सूर्यकांत बाजपेई, राजन बाजपेई सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.