सफाईकर्मी की वाररूम ड्यूटी लगायी गयी

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

सफाईकर्मी की वाररूम ड्यूटी लगायी गयी
जौनपुर 23 मार्च 2020 (सू0वि) – मुख्य विकास अधिकारी अलोक शुक्ला ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये यह आवश्यक है। सभी लोग भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्बन्ध में सूचना देने व प्राप्त करने हेतु विकास भवन के भू-तल पर स्थित कक्ष को कोरोना वाररूम के रूप में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर-05452-260501 है। यह वाररूम प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलता रहेगा, जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा सफाईकर्मी की वाररूम ड्यूटी लगायी गयी है जिसमें विकास खण्ड केराकत, मुफ्तीगंज चन्द्र प्रकाश सिंह मोबाइल नम्बर 8808748138, जलालपुर, डोभी हेतु धर्मेन्द्र कुमार यादव-9670524171, शाहगंज, सुईथाकला हेतु मंगेश कुमार-9559755476, खुटहन, सिरकोनी हेतु रामजी यादव-8127521875, सिकरारा, बक्शा हेतु आकाश मिश्रा-7408202788, मड़ियाहूँ, रामपुर हेतु सज्जन यादव-9670155756, रामनगर, बरसठी हेतु कुलदीप कुमार-9874113008, करंजाकला, धर्मापुर हेतु राजेश प्रसाद-8960275492, मुंगराबादहशापुर, सुजानगंज महेन्द्र कुमार-9506744245, बदलापुर, महराजगंज हेतु आनन्द कुमार-7267911489, मछलीशहर हेतु सुनील कुमार पटेल-9919104915 की ड्यूटी लगायी गयी है। वाररूम में लगे कर्मचारी प्रतिदिन अपने विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायत के प्रधान से दूरभाष पर यह सूचना प्राप्त करेंगे कि उनके ग्राम में कौन व्यक्ति विदेश से या अन्य बड़े शहरों से आया है उनमे से कितने लोग सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित है, का नाम, पता व मोबाइल नम्बर एक रजिस्टर अंकित करेंगे। अनूप सिंह-9532574674, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन द्वारा संकलित सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से जिला विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत सभी पंचायत भवनों एवं उच्च प्राथमिक/प्राथमिक विद्यालय भवनों की साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर से धुलाई कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे तथा प्रतिदिन सूचना वाररूम प्रभारी अनूप सिंह को उपलब्ध करायेंगे। जिस विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित पाये जाय तथा चिकित्सकों द्वारा जिन्हें होम क्वारेन्टाइन की सलाह दी गयी है ऐसे लोगों को नजदीक के उच्च प्राथमिक/प्राथमिक व पंचायत भवन में रखने की व्यवस्था करायी जाय। यदि किसी ग्राम पंचायत में किसी व्यक्ति के बीमार होने की सूचना प्राप्त हो तो उसकी सूचना जनपद के स्वास्थ्य विभाग के कन्ट्रोल रूम (दूरभाष नम्बर-05452-220444) पर भी इसका सम्यक विवरण उपलब्ध करा दिया जाय।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर