विवेचना सेल को 10 दिवसीय प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्र किये गये प्रदान

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के आदेशानुसार जनपद चित्रकूट के समस्त थानों में विवेचना सेल गठित किया गया है । विवेचना सेल के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिनांक 14.03.2020 से 23.03.2020 तक पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में विवेचना निस्तारण सम्बन्धी गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, संयुक्त निदेशक अभियोजन, अभियोजन अधिकारी तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा विवेचना के समस्त पहलुओं, साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया तथा माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण पूर्ण होने पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विवेचना सेल के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

*ब्यूरो चीफ* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट