*अमर शहीद,भगत सिंह राजगुरु,सुखदेव के बलिदान दिवस पर शहीदों को किया नमन,दी श्रद्धांजलि।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद 23 मार्च 2020 सोमवार को कोरोना वाइरस के लॉक डाउन के चलते एकल रुप से शहीद दिवस मनाया।योग संग़ठन मंत्री परमानन्द शर्मा के अनुसार इस अवसर पर अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष शंकर लाल नागर के निर्देश पर अलख ज्योति साधकों नें अपने घर पर ही अमर शहीद भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव के चित्र पर मन के पुष्प भेंट कर आत्मिक श्रद्धांजलि देनें को कहा गया सभी साधकों नें आजादी की जंग में मातृभूमि की बलिवेदी पर अपना शीश चढ़ाने वाले वीर सपूतों को मन के श्रद्धा के सुमन चढ़ा याद किया गया।एकल प्रार्थना में अध्यक्ष नागर नें भी अपनें घर के पूजा गृह में शहीदों के चित्र पर गुलाब की पंखुड़ियां चढ़ा याद किया तथा शिव ज्योति स्वरूप परमात्मा से भारत देश में ऐसे ही वीर सपूतों की पवित्र आत्माओं को माताओं के गर्भ में स्थान देनें हेतु प्रार्थना की गयीं जिससें भारत जैसे स्वर्गिक देश में साधु,सन्त,वीर,दाता जैसे सपूत पैदा हो सकें और पवित्र भारत भूमि पर कलयुगी भ्रष्टाचारियो अपराधियों, मिलावट खोरों पापियों से पावन पुनीत भारत भूमि मुक्त ओर आजाद हो सकें।शहीद दिवस पर अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी के द्वारा किये जा रहे निःशुल्क जन जागृति अभियान से प्रभावित होकर व्याख्याता बाबूलाल सुमन नें भी आश्रम पर पहुंच निःशुल्क सदस्यता ग्रहण की गयीं सदस्यता ग्रहण कर कहा कि छबड़ा क्षेत्र में अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी एक छोटा सा स्थान है जहां प्राचीन बाला जी का मंदिर स्थित है यहां महात्मा पुरी द्वारा स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंग का मंदिर निर्माणाधीन है पुरी महाराज पिछले 30 वर्ष से इस स्थान पर अखण्ड धूनी जला मानवता के कल्याण में तपस्यारत है।इसी स्थान में योग केंद्र भी संचालित है जहां से भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाता है सुमन नें क्षेत्र के लोगों से अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र से जुड़ने का आवाहन किया गया तथा इसके साधकों द्वारा समय-समय पर किये जा रहे जन कल्याणकारी अभियानों से जुड़ मानवता की सेवा करनें की अपील की गयीं।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*