राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद ,देश और प्रदेश में कोरोना वाइरस का प्रकोप बना हुआ है हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नें भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था जिसमें आप सभी देशवासियों नें पूर्ण सहयोग कर ग्रेट अनुशासन का परिचय दिया।हमारे राज्य के मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक जी गहलोत नें भी पार्टी और दलगत राजनीति से ऊपर उठ मानवता के कल्याणार्थ राजस्थान की जनता की जीवन रक्षा हेतु कई नरम ओर कड़े कदम उठाये गए है हम सब उनके कार्यों की प्रशंसा करते है और हम भी उनके कार्यों में सहयोगी बन आगे आये।व्याख्याता शंकर लाल नागर जो अभी हरनावदा शाहजी में कार्यरत है ओर क्षेत्र में स्थित हनुमान सिद्ध साधनाश्रम भुवाखेड़ी पर संचालित अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र अमीरपुर खेड़ी के कार्यकारी अध्यक्ष भी है नें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी नें *सीएम सहायता कोष कोविद-19 राहत कोष का गठन एसबी आई की जयपुर शाखा में खाता खुला,खाता नम्बर 39233225397 आई एफसी कोड SBIN0031031 जारी किए है इसमें देश,प्रदेश के सभी आम जन दानदाता बढ़-चढ़कर करें सहयोग गहलोत जी नें प्रदेश की जनता से अपनें टीवी पर दिये सन्देश ओर उदबोधन में कहा कि *”यह समय एक जुट होकर काम करनें का है,सबके सहयोग से ही हम इस (कोरोना-19) संकट से बाहर निकल सकते है,भामाशाह,समाजसेवियों तथा सामाजिक संस्थाओं से की राहत कोष में दान देनें की अपील।* मुख्यमंत्री की अपील के अनुसार अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी के कार्यकारी अध्यक्ष नागर नें आश्रम पर संचालित योग केंद्र के *कण-कण से हो जाता मन अभियान* से अपने खाते से रुपए 1440/- रुपए ऑनलाइन मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में ट्रान्सफर किये गये,अलख ज्योति के बनें सदस्य व्याख्याता बाबूलाल सुमन ने भी ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर विधि से 200/- रुपये राहत कोष में ट्रांसफर किए गये।अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी के सदस्यों नें कोरोना-19 संकट से उबरने हेतु मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष में अपनी आर्थिक शक्ति अनुसार दान करनें की अपील की गयीं।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.