जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद को लॉक डाउन किए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक हुई संपन्न

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद को उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद को लाक डाउन किए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि पूरे प्रदेश में लाक डाउन लागू हो गया है जिसमें उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने अपने पूरे क्षेत्र का भ्रमण करके सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने तथा लोगों को जागरूक करने इसके अलावा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जो ग्राम वार सूचनाएं उपलब्ध कराना है उसे 3 दिन के अंदर उपलब्ध कराएं कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा उन्होंने कहा कि जो जोनलतथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं वह अपने अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था कायम रखें उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं कि जो भी सेवाएं लागू है वह चालू रहेंगी उनकी सप्लाई चलती रहे उन्होंने कहा कि 25 मार्च से 27 मार्च 2020 तक जनपद को लाक डाउन घोषित किया गया है मुख्य विकास अधिकारी कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं उन्होंने कहा कि तहसीलों में उप जिलाधिकारी अपने दिशा निर्देश पर सभी खंड विकास अधिकारियों से सूचनाओं का आदान प्रदान करें उन्होंने कहा कि सभी लोग जनता के लिए व्यवस्थाएं अभी से ही सुनिश्चित कर लें ताकि कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा कि खासतौर पर विद्युत पेयजल की सप्लाई निरंतर जारी रहे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि सभी अधिकारियों को वाहनों तथा स्वयं कापास जारी करा दे और कंट्रोल रूम की व्यवस्था कराएं इसके अलावा जो जनपद में 1 मार्च 2020 के बाद बाहर से व्यक्ति आए हैं उनका सभी का वेरिफिकेशन कराते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराएं इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी प्रधान व सचिवों के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी चिकित्सालयों में माक्र्स सैनेटाइजर दवाओं की उपलब्धता रहे यह सुनिश्चित कर ली जाए किसी भी गांव से कोई सूचना आती है तो तत्काल उस पर कार्यवाही कराएं उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी लोग अपने अपने मोबाइल फोन 24 घंटे खुले रखेंगे इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश जारी करके गांव तथा शहरों में खाद्यान्न दिलाएं कहीं पर कोई खाद्यान्न की समस्या नहीं होनी चाहिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य राजस्व विद्युत नगर निकाय पूर्ति सूचना आपदा प्रबंधन पोस्ट ऑफिस बैंक पेट्रोल पंप गैस एजेंसी मेडिकल स्टोर राशन की थोक व फुटकर दुकाने पशुओं के चारा आदि विभागों के जो संबंधित लोग हैं उनके ड्यूटी पास तत्काल बनवा लें ताकि कोई समस्या न हो उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जो गांव में जा रही है वह इकट्ठा होकर ना जाए उनको निर्देश जारी कर दें की 102 ,108 तथा 112 की व्यवस्था का प्रयोग करें सभी थानों पर उप जिलाधिकारी अपने स्तर से संपर्क करके राजस्व अधिकारियों तथा बीट प्रभारियों की भी ड्यूटी सुनिश्चित कर दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे मऊ राजबहादुर मानिकपुर संगम लाल राजापुर राहुल कश्यप जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी तथा पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो चीफ* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव