उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली सरेनी क्षेत्र के सराय बैरिहा खेड़ा चौराहे से 200मीटर रालपुर रोड पुलिया के पास से बाय साइड जंगल में 1 किलोमीटर अंदर महुआ का हरा पेड़ काटा जा रहा है जिसकी वजह से 11000 की लाइन गिरी ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की लालगंज का ठेकेदार पेड़ कटवा रहा है जो कि आए दिन 2,4 पेड कटवाता है और जब कि मोदी और योगी जी का आदेश है कि कोई भी घर से ना निकले बाहर फिर भी हरे पेड़ों की कटाई जोरों से चल रही है और देखने वाली बात यह है कि रायबरेली पूरा जिला लॉग डाउन है फिर भी प्रशासन का कोई डर नहीं अब देखने वाली बात यह है कि ठेकेदार के ऊपर प्रशासन द्वारा इतनी जल्द से जल्द कार्यवाही की जाती है या नहीं ऐसी ठेकेदार के द्वारा कई मामले सामने आए।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.