उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पीआरवी 2047 को दिनाँक 23/03/2020 को समय 12:47 बजे इवेंट 8082 पर थाना भरतकूप अन्तर्गत सुदिनपुर से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि बोलेरो यूपी 70 ई 7131 व बाइक नं0 यूपी 96 डी 0929 का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें 02 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे । पीआरवी टीम ने तुरंत दोनों घायलों को जरिये एंबुलेंस सीएचसी भांगा में भर्ती कराया व घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी।
*पीआरवी टीमः*-
1. मुख्या आरक्षी रहमतउल्ला
2. आरक्षी सालिगराम
3. एच.जी.चालक अशोक मौर्या
*ब्यूरो चीफ* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.