लॉकडाउन का कड़ाई से हुआ पालन जनता का मिला साथ

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

 

आवश्यक काम के लिये गिनती की संख्या में लोग बाहर दिखे।
जौनपुर।शासन के आदेश पर प्रशासन द्वारा लॉक डाउन की घोषणा होते हो बक्शा क्षेत्र के स्थानीय बाजार सहित अगल-बगल के गांवों में लोग घरों में कैद हो गये। सिर्फ दवा, सब्जी, राशन की दुकान खुली रही। आवश्यक काम के लिये गिनती की संख्या में लोग बाहर दिखे। वहीं उपजिलाधिकारी सदर नीतीश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर नृपेन्द्र ने थानाध्यक्ष बक्शा शशिचन्द्र चौधरी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया।
बॉडर पर पुलिस की रही चौकसी
देखा गया कि सभी दुकानें बन्द रहीं तथा अभूतपूर्व सन्नाटा पसरा रहा। सरहदों पर भारी पुलिस बल के साथ निगरानी हो रही है। वहीं खुले मेडिकल स्टोरों पर मास्क नहीं मिल रहा है तथा सेनेटाइजर भी मिलना टेढ़ी खीर हो गया है।

बैंकों में नदारत रही ग्राहकों की भीड़
नौपेड़वा बाजार की यूनियन बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक में ग्राहकों की भीड़ नदारत रही। वहीं शाखा प्रबंधक यूबीआई ने बताया कि 10 से 2 बजे तक 30 ग्राहक ही आये। मास्क व सेनिटाइजर के सहारे काम किया जा रहा है। उधर प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा