उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
(कहा जरूरी आवश्यक चीजें घर पर मुहैया कराई जाएंग)
जौनपुर।देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि सभी आमजन लॉकडाउन में सहयोग करें। राज्य सरकार इस बात के लिए जनता को आश्वस्त कर रही है कि हम लोगों ने पहले से इसकी तैयारी कर ली है। सीएम ने कहा कि दूध, दवा, अन्य आवश्यक सामानों का स्टॉक प्रदेश में पर्याप्त है।
सीएम ने कहा कि अपने स्वास्थ्य, परिवार और बच्चों के लिए कोई भी घर से ना निकले। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था बनाए रखें। सीएम ने कहा कि प्रदेश की 23 करोड़ जनता को हम आश्वस्त कर रहे हैं कि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि बुधवार से घर-घर दूध, दवा, फल जैसी आवश्यक चीजों को पहुंचाने का फैसला किया है। इसके लिए 10 हजार वाहनों को सुनिश्चित किया गया है। हमारी अपील है कि आप लोग बाहर ना निकले। इस संबंध में आपको पहले ही अवगत कराया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाएं देश की जनता को मिलती रहेंगी। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने एक गाइडलाइन भी जारी की है।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला के साथ पंकज विश्वकर्मा
You must be logged in to post a comment.