*शिक्षक कर्मचारियों द्वारा कोरोनो आपदा में दिया आर्थिक सहयोग*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, कस्बे में शिक्षक कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस आपदा मे दिया आर्थिक सहयोग भारतीय हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर कोरोनो आपदा से प्रभावित गरीब,मजदूर की आर्थिक सहायता हेतु शिक्षक- कर्मचारियों के द्बारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में तेरह हजार चार सौ तीन रुपये राशि भिजवाई गई!

शिक्षक नन्दलाल केसरी ने बताया कि कोरोनो आपदा के निवारण को लेकर सरकार द्वारा इक्कीस दिन का लोक डाउन घोषित किया गया है जिसमे घर से बाहर जाना निषेध किया है! गरीब मजदूर को जो दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही होना चाहिए!इस समस्या को ध्यान रखते हुए जलवाड़ा से पुरषोत्तम चक्रधारी अध्यापक, प्रतापगढ़ से डॉ.गोपाल गुर्जर व्याख्याता व गब्बूसिंह कुम्भकार वरिष्ठ अध्यापक,बारां से कविता नागर सहकारी डायरेक्टर,मनोज चक्रधारी टेक्नीशियन छीपाबडौद से नन्दलाल केसरी ओमसिंह भाटी चेतन प्रकाश मेघवाल राजेन्द्र कुमार योगी देवकरण नागर सहित ने 13403 रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजी है!आमजन भामाशाहो से अपील है कि राष्ट्रीय आपदा कोरोनो के समय आप भी यथायोग्य सहायता जरूर करे!

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*