उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने जनपद के प्रमुख मार्गों, बाजारों,मोहल्लों आदि का भ्रमण किया।
इस दौरान जिलाधिकरी ने कहा कोरोना वायरस( कोविड 19) के दृष्टिगत समस्त जनपद वासियों द्वारा स्वेच्छा से लाक डाउन का पालन किया जा रहा है जो कि खुशी की बात है।
श्री सिंह ने कहा कि एक जुटता दिखाने का समय आ गया है और हम सभी लोग एकजुट होकर कोरोना जैसे घातक संक्रमण से विजय प्राप्त कर लेंगे। बस इसके लिए हमे धैर्य के साथ अपने अपने घरों में बैठने के साथ ही संक्रमण से बचाव हेतु डिस्टेंस बनाये रखने तथा समय समय पर हैंड सैनिटाइज व घर को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने की आवश्यकता है।

जिलाधिकरी ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मेडिकल, राशन आदि की दुकानों के स्थानों पर सोशल डिस्टेंश बनाये रखने जागरूकता लाने हेतु सफेद चुने के गोले उक्त दुकानों के सामने लगभग 1 मीटर से अधिक की दूरी पर बनवाये। उन्होंने कहा है कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें खान- पान की सामग्री आवश्यक राशन, दवाएं हैं, कीदुकानें खोली गई है। जरूरत पड़ने पर जिनकी आपूर्ति की दो रिस्टैप डिलीवरी की जा रही है। दुकान खुली है लेकिन दुकानों तक लोगों को नहीं लाया जा रहा है बल्कि सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से एनजीओ के माध्यम से चिन्हित लोगों को सुरक्षित तरीके से गलियों में भेजकर उनके घरों में भेज कर दो रिस्टैप डिलीवरी कराई जा रही है । अभी लक डाउन का पहला दिन है आने वाले समय में और भी इंतजाम किए जाएंगे। ताकि किसी प्रकार की कठिनाई किसी नगरवासी को न होने पाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने कहा कि समस्त जनपद वासी अनावश्यक अपने घर से बाहर न निकले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आपकी 24 घण्टे आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर