उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप द्वारा जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 1. गंगा सिंह पुत्र खुमान सिंह निवासी पहरा 2. बच्चू सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह 3. चुन्नु सिंह पुत्र छोटा सिंह निवासी गण पहरा 4. रज्जू सिंह पुत्र दादू सिंह 5. मझलोना उर्फ राजकुमार पुत्र रामलला निवासीगण करारी 6. संता उर्फ संत कुमार पुत्र कोमल प्रसाद निवासी फाटापुरवा रसिन 7. शत्रुघन सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी वीरामाफी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
*ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.