पुलिस अधीकक्षक ने लॉकडाउन के दृष्टिगत भ्रमण किया गया

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा कोरोना लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुये कर्वी कोतवाली अन्तर्गत बेड़ी पुलिया, पुरानी कोतवाली चौराहा, ट्राफिक चौराहा व थाना रैपुरा अन्तर्गत रामनगर तथा कस्बा मऊ में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित थाना प्रभारियों को बाहर से आने वाली गाडियों की स्वविवेक से चैकिंग करने हेतु, डियूटी में लगे पुलिस कर्मियों को समय समय पर पानी की व्यवस्था करने हेतु तथा समय पर डियूटी चेंज करवाने हेतु निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान कस्बा रामनगर में लगी सब्जी की दुकान के पास जाकर प्रभारी निरीक्षक रैपुरा को निर्देशित किया गया कि दुकान के पास एक-एक मीटर की दूरी पर लाईन बनवाये जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहे। भ्रमण के दौरान सड़क पर मिलने वाले व्यक्तियों से भी अपील की गयी कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें।

*ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट