एक साथ दुकान में पांच से अधिक लोग न हो एकत्रित- जिला पूर्ति अधिकारी

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव ने समस्त जनपद के उचित दर विक्रेताओं से कहा है कि कोरोना वायरस को देखते हुए इसके प्रकोप से बचाव हेतु खाद्यान्न वितरण के दौरान संक्रमण की आशंका को निर्मूल करनेहेतु पर्याप्त सजगता की आवश्यकता है जिससे इसके फैलाव को रोका जा सके इस संबंध में रोकथाम हेतु बरते जाने वाली सावधानियों के संबंध में शासन द्वारा निर्देश निर्गत किए गए हैं जिसमें बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा हो रहे वितरण में पर्याप्त सजगता बरतते हुए साबुन से हाथ धुलने के उपरांत ही बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाए एक उपभोक्ता से दूसरे के मध्य कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखते हुए प्रमाणीकरण एवं वितरण कराया जाए वितरण करते समय इस तथ्य का ध्यान दिया जाए कि एक साथ दुकान पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित ना हो बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के द्वारा खांसने व छींकने पर मुंह नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के माध्यम से होता है लोगों को छींकते खांसते समय रुमाल अथवा टिशू पेपर प्रयोग करने की सलाह दे। थोड़े-थोड़े अंतराल पर साबुन एवं पानी से हाथ साफ करते रहने से संक्रमण को रोका जा सकता है उचित दर दुकानों पर पर्याप्त सफाई रखी जाए तथा समय-समय पर डिस् इन फिटिक्स का छिड़काव अवश्य कराया जाए।

*ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट