अधिवक्ता अशोक कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता का कोरोनावायरस पर संदेश

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

वाराणसी

Covid 19 जैसी वैश्विक महामारी विश्व के लगभग 190 देशों में पूरी तरह पैर पसार चुका है कोरोना जैसी महामारी से आज भारत में लगभग 600 से ज्यादा लोग संक्रमित है और देश मे 11 लोगो की मौत इस बीमारी से हो चुकी है,विश्व के वैज्ञानिको व WHO का स्पष्ट कहना है कि भारत अगले 20 घण्टे में थर्ड स्टेज पर पहुँच जाएगा,यह बीमारी लोगो मे संक्रमित व्यक्ति के द्वारा कोई व्यक्ति स्थान व वस्तु के स्पर्श मात्र से बहुत तेजी से फैलता है,इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी बीते दिनों अपने सम्बोधन में देश के प्रत्येक नागरिको की सुरक्षा के लिए 21 दिन का लाकडाउन के लिए प्रार्थना सहित एक आदेश दिया,और प्रशासन से कहा है कि इसे सख्ती से पालन कराया जाय जिससे लोगो मे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रही और कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के बढ़ती चैन को रोका जाय, 21 दिन की लाकडाउन किसी जाति धर्म पार्टी अमीर गरीब विशेष के लिए नही है,यह देश के सभी नागरिको के लिए है इस आदेश का अनुपालन जरूरी है,अगर हमें स्वयं से व अपने परिवार एवम राष्ट्र से प्रेम है,तो हम 21 दिन के लाकडाउन का अनुपालन अक्षरशः कर अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करेंगे आज हमसभी देशवासी यह संकल्प लेंगे,की हम सब 21 दिन पूरी तरीके से लाकडाउन रहेंगे,
जहाँ कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चपेट में पूरा देश है प्रधानमंत्री व राज्यों के मुख्यमंत्री एवम प्रशासन,डाक्टर,सफाई कर्मी,दिन रात लोगो की सेवा में जुड़े है वही खाद समाग्री व दवा बेचने वाले व्यवसायी कालाबाजारी जमाखोरी करने से भी बाज नही आ रहे है,ऐसे लोग राष्ट्रविरोधी है इन पर प्रशासन सख्त कार्यवाही कर इन्हें सबक देने का काम करे,एक बात और अगर किसी को ईस बीमारी का कोई लक्षण है भी तो वह डरे नही व नजदीकी डॉक्टर को दिखाकर ही कोई दवा का उपयोग करे,एक सलाह आप सभी को की आप पुरे 21 दिन के लाकडाउन का अनुपालन करे हो सके तो दूसरों से कराने की अपील संचार माध्यमों से करे,व गरीबो की भोजन की व्यवस्था हो सके तो वो भी करे, डॉक्टरों की सलाह पर ही कोई दवा उपयोग करे आस पास में कोई किसी प्रदेश से आता है उसमें कोरोना का लक्षण दिख रहा है तो तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना देवे! कोरोना जैसी बीमारी को रोकने में सहयोग कर आप राष्ट्रवादी बने धन्यवाद….

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला