किराना की सभी दुकानो के सामने बनायी गयी कस्टमर के खड़े होने के लिए गोलधारें

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली लालगंज, सरेनी मे किराना की रासन की सभी दुकानो के सामने कस्टमर के खड़े होने के लिए गोलधारें बना दिए गये है जिसमें सभी कस्टमर खड़े होगे
कल से सभी किराना दुकानों के सामने जो धीरे ग्राहकों के लिए बनाए गए हैं 2)यदि उनका कोई उल्लंघन करता है तो चालान कटेगा
3)कोई भी ग्राहक जो किसी वाहन को लेकर दुकान पर आता है उसको सामान नहीं दिया जाएगा
4)दुकानदार ग्राहक को निवेदन करें कि अपने वाहन को शहर के बाहर खड़ा करके आएं और सामान ले
5) सामान की उपलब्धता भरपूर रहे इसके लिए भी प्रशासन में सहयोग की बात की है
6) समय सारणी का पूर्णतया पालन करें
7) सब्जी मंडी में दुकानों की व्यवस्था बड़े फड़ पर की गई है आगे की व्यवस्था जरूरत अनुसार घटाई बढ़ाई जाएगी बाइक इत्यादि के अलावा कार की एंट्री मंडी में अलाउड नहीं होगी
सभी से सहयोग की आशा करते हुए इस महामारी से निबटने के लिए समस्त शहर को प्रशासन का सहयोग करना चाहिये

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली