*शाहजहांपुर पुलिस ने जरुरतमंदो को राशन पहुँचाया*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक डा.एस.चनप्पा के निर्देशानुसार जनपदीय पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न स्थानो मे लॉकडॉउन के दृष्टिगत असहाय/गरीब व जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर राशन पहुँचाया गया व जिन लोगों को राशन वितरण किया उन लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुये जनता से कहा की आप लोग घरो मे रहे तथा बेबजह बाहर सड़कों,गलियों मे न घूमने की अपील की और यह भी कहा की आप लोगों भीड़ का हिस्सा न वने।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर