कोरोना से जनता को बचाने के लिए जिला पंचायत देगा दस लाख रूपये: राजबहादुर यादव

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। कोराना पीड़ितो के इलाज व बचाव के लिए जिला पंचायत विभाग भी आगे आ गया है। विभाग ने जिला निधि से दस लाख रूपये जिलाधिकारी कोष में देने का एलान किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि मौजूदा समय में हमारा देश कोरोना नामक महामरी से जुझ रहा है। ऐसे में हम सबका नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि राष्ट्र के लिए आगे आये। उन्होने बताया कि इस मुद्दे पर मेरे द्वारा सदस्यों से दूरभाष पर बातचीत किया गया तो सभी ने सहर्ष इसकी मंजूरी देते हुए कहा कि तत्काल दस लाख रूपये जिलाधिकारी कोष में भेज दिया जाय। जिससे अपने जिले की जनता को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य समान खरीदा जा सके।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा