महराजगंज में कण्ट्रोल रूम स्थापित, प्रभारी तैनात

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

महराजगंज, जौनपुर। कोरोना वायरस के बचाव के दृष्टिगत विकास खण्ड महराजगंज में कोरोना कण्ट्रोल वार रूम स्थापित किया जाता है जिसका प्रभारी चन्द्र प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नामत किया जाता है। साथ ही उनकी अनुपस्थिति में संजय राजभर सहायक विकास अधिकारी (9455998670) को तैनात किया जाता है। इसके अलावा तमाम कर्मचारियों की तैनाती उनके सहयोग के लिये जाती है।

इस आशय की जानकारी देते हुये खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि कण्ट्रोल रूम पर अंकुर यादव खण्ड प्रेरक, अभिषेक उपाध्याय कम्प्यूटर आपरेटर, दान बहादुर सफाईकर्मी, मीना पत्र वाहक, छेदी लाल सफाईकर्मी व तीर्थराज सफाईकर्मी तैनात रहेंगे।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा