स्वामी अनंताचार्य का पट्टाभिषेक, बनाएं गयें जगद्गुरु

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )06 फरवरी को कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 स्थित अलोपी बाग, प्रयागराज के शिविर में उपस्थित अनेक धर्माचार्य जगद्गुरुओं के सानिध्य में चित्रकूट धाम के स्वामी अनंताचार्य का पट्टाभिषेक कर जगद्गुरु की उपाधि प्रदान की गई। धर्मसभा में उपस्थित धर्म गुरुओं द्वारा विश्व में सनातन धर्म के अनुरूप आचार व्यवहार करने व सनातन के प्रसार का आह्वाहन किया गया। उपस्थित जगद्गुरुओं ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिया। उक्त अवसर पर जगद्गुरु स्वामी श्रीधराचार्य प्रयागराज, जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य अयोध्या, जगद्गुरु स्वामी श्यामणरायणाचार्य अयोध्या, जगद्गुरु स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य गया एवं पुष्कर, जगद्गुरु स्वामी दामोदराचार्य हरिद्वार, जगद्गुरु स्वामी श्रीधराचार्य अशरफी भवन अयोध्या, जगद्गुरु स्वामी सुदर्शनाचार्य प्रयागराज, जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य प्रयागराज, जगद्गुरु स्वामी जनार्दनाचार्य मुंबई, जगद्गुरु स्वामी विष्णुविक्रमाचार्य त्रिदंडी देव आश्रम अयोध्या के साथ हजारों की संख्या में शिष्यगण उपस्थित रहें।

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रयागराज उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 99 19 23 5535 805292 20 26👆🏻👆🏻👆🏻

Leave a Reply