उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने लॉकडाउन के दृष्टिगत शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों का भम्रण एवं कोरोना वायरस से सम्बन्धित सूचनाओं हेतु जनपद स्तर पर बनाये गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा लॉक डाउन पालन नही किया जा रहा हैं और अनावश्यक रुप से रोडो पर घूमते हुए पाया जाए उनके विरुद्ध शख़्त कार्यवाही की जाए । श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जनसहयोग व सोशल डिस्टेसिंग बेहद जरूरी है। कोरोना को अगर हराना है तो हमे अपने घर मे रहना होगा। उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रुप से सड़क पर न निकले। अत्यंत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। इसके उपरांत कोरोना वायरस से सम्बन्धित सूचनाओं हेतु जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में बनाये गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर ब्यूरो चीफ
You must be logged in to post a comment.