*लाॅकडाउन के दौरान नहीं होगी खाद्य पदार्थ और दूध की कमी, घर बैठे पहुंचाया जाएगा सभी सामान।*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर बृहस्पतिवार को अपराहन 4:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे और जिले की सभी तहसीलों में खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति की जा रही है जिसके लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं, सब्जी, खाद्य सामान (आटा, दाल , चीनी , चावल, सूजी, दलिया आदि) दूध और दही, आदि सामानों की पूर्ति आपके घर पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है प्रेस वार्ता में जरूरी दूरभाष व मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं जिसपर आप कभी भी संपर्क कर ₹300 से अधिक तक का सामान घर बैठे मंगा सकते हैं। जिसमें विक्रेता द्वारा आपको कोई अतिरिक्त शुल्क चार्ज नहीं किया जाएगा वही जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए जिले के कुछ डॉक्टरों के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं जो घर बैठे आपको फोन पर ही परामर्श दे सकते हैं।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान पशु आहार और मुर्गा दाने की आपूर्ति भी पर्याप्त मात्रा में है जो सुचारू रूप से चलती रहेगी।

रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर