उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पहाड़ी थाना अंतर्गत डोमन खेरा गांव के काल्पनिक नाम उमेश द्वारा पहाड़ी थाना में अपनी नाबालिग लड़की का नाम नेहा उम्र 15 वर्ष लड़की के पिता ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही बृजलाल पुत्र चंद्रभान मंजुला पत्नी बृजलाल बृजलाल के साले नंदू व बलवीर पुत्र लालमन निवासी ग्राम दियाक्षकता जिला कौशांबी द्वारा सूने घर से बहला-फुसलाकर सोने-चांदी के जेवरात सहित ₹10000 लेकर चले गए पिता द्वारा बताया गया कि हमारा पूरा परिवार खेतों में कटाई कर रहा था जब घर वापस आए तब हमें घटना की जानकारी हुई तब हमने तुरंत थाना प्रभारी पहाड़ी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी दी जब आरोपित व्यक्तियों को इसकी जानकारी हुई तो लालमन द्वारा लड़की को पहाड़ी थाने लाया गया पहाड़ी थाने में लड़की के साथ महिला कांस्टेबल द्वारा मारपीट की गई और समझौता कराने के लिए थाना प्रभारी सुशील शर्मा द्वारा दबाव बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि समझौता कर लो नहीं तो उल्टा तुमको ही लपेटे में ले लेंगे यह बातों से डरकर लड़की के पिता और बाबा अपने घर पैदल रात में चले गए थाना प्रभारी पहाड़ी द्वारा रात में ही लड़की को डोमन खेरा पुलिस गाड़ी से भेजा गया वही लड़की ने यह भी बताया कि मुझे जबरदस्ती लिवा गए और मेरे साथ कुछ महीने पहले बलबीर द्वारा जबरदस्ती खेतों में संबंध बनाए गए थे जब मैं शौच के लिए गई थी नाबालिग लड़की ने उक्त मामले में पुलिस का रवैया समझ से परे है क्योंकि लड़की भी बरामद हो गई लेकिन न तो मुकदमा लिखाया गया ना लड़की का मेडिकल हुआऔर ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। आखिर कार थाना प्रभारी आरोपियों का क्यो दे रहे है साथ इन्हें नही है अपने से उच्च अधिकारियों डर।यह एक सोचने का विषय है।
*ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.