*डिजल पेट्रोल के टेंकर में छिपे मिले तीन व्यक्ती*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय के सामने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा लगाई गई चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान डिजल पेट्रोल के टेंकर में छिपकर आऐ तीन लोगों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू की।टेंकर ड्राइवर गणेश पुत्र हजाम रावत ने कहा कि अजमेर से डिजल पेट्रोल का टेंकर लेकर हरनावदाशाहजी कस्बे में खाली करने आया था। जो आज 27 मार्च सुबह पांच बजे रवाना हुआ था।उसी टेंकर में तीन युवक गोलु पुत्र जमनालाल मीणा निवासी पाठड़ी मुकेश पुत्र बाबुलाल मीणा निवासी बरखेड़ी खुर्द पुलिस थाना इकलेरा रामपाल पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी सलावद पुलिस थाना इकलेरा जिला झालावाड़ को टेंकर से उतरवाकर जांच शुरू की जिन्हें छीपाबड़ौद पुलिस को सुपुर्द किया तीनों युवकों ने बताया कि आबुरोड़ माउंटआबु कंपनी में काम करते हैं।जो पांच दिनों से पैदल चलना बताया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद