*कांग्रेसियों ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ बाटे पर्चे*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर तेजी बाजार महराजगंज, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लाक अध्यक्ष बक्सा डॉ प्रभात विक्रम सिंह व राजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में कालिंजर बाजार , सरौली, सदाशिव चौराहा, बरचौली, वीरसादपुर, दिलसादपुर, सुभाष चौक तेजी बाजार, पुरानी बाजार तेजी बाजार, व अटरा गेट तक पर्चा बाटा गया व जगह जगह केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी की गई
इस दौरान *ब्लाक अध्यक्ष* बक्सा डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सरकार चलाने में ना काम रही है हर जगह लूट खसोट, बलात्कार कानून नाम की कोई चीज नही रही सरकार किसी भी अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है दर्जनों नेता बीजेपी के भ्रष्टाचार व बलात्कार में लिप्त पाए गए पर सरकार के लोग कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं वही *राजेश विश्वकर्मा* ने भी लोगो को संबोधित किया व बताया कि सरकार सभी भारत की कंपनियों को बंद कर चाइना व जापान से सामान खरीद रही है और उस पर मेक इन इंडिया का मोहर लगा कर देश को गुमराह किया जा रहा है बेरोजगारी चरम पर है भुखमरी में देश चल रहा है किसान परेशान है सभी सरकारी सेक्टरों का निजीकरण किया जा रहा है बीएसएनएल बन्द होने के कगार पर है उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों के भविष्य निधि को प्रदेश सरकार खा गई अच्छे दिन के नाम पर लोगो को सिर्फ बाबा जी का ठुल्लू मिला है इस मौके पर सूरज सेठ रोशन राहुल, शुभम गुप्ता, सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर