उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली डलमऊ बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के अहियारायपुर के पास स्थित रेवती राम तालाब के पास आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव लटकता पाया गया।इस मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों व सैकड़ो ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह करीब 8:00 बजे युवक के शव को मुंशीगंज-डलमऊ मार्ग पर चौदह मील के पास बीच सड़क पर रखकर आवागमन को ठप कर दिया। सुबह-सुबह हुई सड़क जाम की घटना से प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे।बीच सड़क पर शव रखते ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई,देखते ही देखते भीषण जाम लग गया। लोग पैदल भी नहीं जा पा रहे थे। उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव तहसील मुख्यालय जा रही थी, रास्ते में ही उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। सड़क जाम की खबर लगते ही क्षेत्राधिकारी आरपी शाही , कोतवाली प्रभारी श्री राम चौकी इंचार्ज घोरवारा श्री राम पांडे, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी नायब तहसीलदार विनोद चौधरी सहित गदागंज, जगतपुर, लालगंज, भदोखर रायबरेली की पुलिस फोर्स मौके पहुंच गई और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास करने लगी।किंतु परिजन मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने पर अड़े रहे।
बताते चलें कि बुधवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिझलामऊ निवासी भोला शंकर के 25 वर्षीय पुत्र रामबाबू का शहर कोतवाली क्षेत्र के रेवती राम का तालाब के पास पेड़ से लटकता पाया गया । मृतक विदेश में रहकर नौकरी करता था। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की वजह तो स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने की बात कह रहे हैं तथा परिजनों ने भाभी समेत चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर भी दी है। पुलिस ने मृत युवक के पिता भोला की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।
युवक की भाभी पर लगा हत्या करने का आरोप
मृतक के भाई श्याम बाबू के अनुसार उसकी शादी विशुनखेड़ा लालगंज निवासिनी विंधेश्वरी के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी। विगत कई वर्षों से उसकी पत्नी उसके परिवार के साथ आए दिन झगड़ा फसाद करती थी।उसके साथ वैवाहिक जीवन न व्यतीत करके उसके छोटे भाई रामबाबू के साथ रहने की जिद पर अड़ी रहती थी। जिसको लेकर कई बार परिवार में विवाद भी हुआ जबकि रामबाबू इस रिश्ते से राजी नहीं था।कई बार मामला डलमऊ कोतवाली पहुंचा किंतु परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।मृतक के पिता भोला शंकर का कहना है कि मेरे लड़के को धोखे से नौकरी देने की लालच से पांडेपुर सदर कोतवाली बुलाया गया था। वह विदेश से सीधे वही आया और रात में उसकी साजिश के तहत हत्या कर दी गई।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.