सोनिया के लापता पोस्टर लगाने पर मचा हड़कंप, कांग्रेसियों ने किया पलटवार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली – कांग्रेस अध्यक्ष व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रायबरेली जहां सोनिया के लापता होने के पोस्टर लगने से पूरे शहर में हड़कम्प मच गया है।हालांकि पोस्टर किसने लगाया यह प्रशासन व जनता के लिए अभी सवाल ही है।

पर रायबरेली का पुलिस प्रशासन इस बात की खोज में लग गया हैं कि आखिरकार यह हरकत किसकी है जिसने 21 दिन के लॉक डाउन में सन्नाटे का फायदा उठाकर इस प्रकार के पोस्टर को चस्पा करने की करतूत की है। पोस्टर के जरिये जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी है। पोस्टर पर लिखा हुआ था कि चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वह कौन सा देश जहां तुम चली गई।
इस पोस्टर कांड पर पलटवार करते हुए कांग्रेसी नेता कमल सिंह चौहान ने कहाकि

इस समय जब पूरी दुनिया समेत पूरे भारतवर्ष कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और जब देश के सभी लोग बस यही चाह रहे हैं कैसे भी इस कोरोना नामक महामारी से छुटकारा मिले तभी रायबरेली में ओछी राजनीति करने वालों ने सोनिया गांधी लापता है कि पोस्टर शहर में लगवा दिए जो कि इस सरासर बहुत ही गलत तरह की राजनीति है।
इस तरह की राजनीति रायबरेली के जिले के लोग नहीं पसंद करेंगे।यह सब जानते हैं कि इस तरह की ओछी राजनीति कौन कर सकता है। आने वाले समय में जनता गंदी राजनीति करने वालों को जवाब जरूर देगी।श्री चौहान ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसा गलत कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

काँग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने कहाकि
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आपदा के समय रायबरेली में पोस्टर के जरिये जिस तरह की गंदी राजनीति करने कस प्रयास किया गया है वह बेहद निंदनीय है और काँग्रेस जिला कमेटी यह मांग करटी है कि ऐसा गैरकानूनी कार्य करने वाले तत्वों के खिलाफ पहचान करके कड़ी कार्यवाही की जाए। वास्तविकता यह है कि सोनिया जी रायबरेली को अपना परिवार मानती हैं, उन्होंने जिलाधिकारी रायबरेली को पत्र लिखकर आम जनता, गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों की हरसंभव मदद करने को कहा है और अपनी निधि भी सौंप दी है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली