*मदद को आगे आए हरसहाय के शिक्षक देगे दो दिन का वेतन*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर/वैश्विक महामारी कोविड़ 19 कोरोना के भयावह परिणाम पूरी दुनिया को आतंकित करने लगे है।भारत भी इससे अछूता नहीं रह पाया है।कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को 14 अप्रैल तक घरों में रहने के लिए विनम्र अपील की है।इस दौरान हिंदुस्तान की जनता को कोई परेशानी न हो,इसके लिए केंद्र सरकारें राज्य सरकारों के साथ मिलकर राहत के कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।इस सामयिक संकट के समय को देखते हुए हरसहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज,पी रोड,कानपुर के शिक्षकों,कर्मचारियों ने अपना दो दिन का वेतन”प्रधानमंत्री राहत कोष” में देने का फैसला किया है।शिक्षकों का कहना है कि देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए हमारा ये छोटा प्रयास है।उन्होंने अपील की है कि सभी केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस विपरीत परिस्थिति में कम से कम दो दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करना चाहिए।डॉक्टर सुधांशु त्रिपाठी,सर्वेश तिवारी,अनूप शुक्ला,मोहित तिवारी,अभिषेक मिश्रा,ब्रजेश अवस्थी,प्रमोद कुमार,अलका द्विवेदी,नीरज मिश्रा,अनूप निगम,आशीष सिंह,अरविंद यादव,प्रतिमा चौधरी,आर एस चौहान,जितेंद्र कुमार,सत्यप्रकाश तिवारी,अभिषेक,संगीता भारती,शैलेन्द्र निगम इस मुहिम में सरकार के साथ है।