उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। जिला जेल में बंद दो महिलओं समेत 75 विचाराधीन कैदियों को रविवार को निजी मुचलके पर अल्प समय के लिए प्रशासन के आदेश पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। जेल से छुटते ही कैदियों के चेहरे पर खुशी छा गयी। बंदियों को छोड़ने का आदेश सुर्पीम कोर्ट ने कोरोना वायरस को देखते हुए दिया था जेल अधीक्षक ने बताया कि अभी 44 और कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया चल रही है।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुर्पीम कोर्ट ने जेल में बंद सात वर्ष से कम सजा वाले मामले में जेल में बंद कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था। इस आदेश के अनुपालन में यूपी सरकार ने बंदियों को छोड़ने की प्रक्रिया पूरी करके कैदियों को छोड़ने का काम शुरू कर दिया। रविवार को जिला जेल में बंद 75 कैदियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
अभिषेक शुक्ला के साथ पंकज विश्वकर्मा की रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.