बक्शा Si हरिचंद राव ने गरीबों को खिलाया भोजन

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

बक्शा Si हरिचंद राव ने गरीबों को खिलाया भोजन
बक्शा, जौनपुर। कोरोनावायरस को लेकर देश भर में लाॅकडाउन किया गया है। और जिले में धारा 144 लगा दिया गया है। इस बीच कुछ लोगो को खाने पीने की दिक्कत हो रही है।इसको ध्यान में रखते हुए।बक्शा थाने के *एस आई हरिचंद राव द्वारा आज अलीगंज बैरिकेडिंग के पास गरीबों को भोजन खिलाया गया*। उनके साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। लोगों ने इनके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता की सेवा कर रहे हैं इस बिच हमारा और आपका दायित्व बनता है कि पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें।एस आई जी ने बताया कि हमारा दायित्व बनता है कि इस समस्या के बिच गरीबों को भोजन कराया जाय। इस लिए हमारा पूरा स्टाफ गरीबों की सेवा में लगा हुआ है। इससे पहले भी थानाध्यक्ष बक्शा शशिचन्द्र चौधरी ने लाॅकडाउन में फसे लोगों को भोजन करा चुके हैं।
बक्शा थाने की पुलिस लगता लोगों की मदद करते नजर आ रही है।

रिपोर्ट ‌पंकज विश्वकर्मा