डीआईजी के निर्देशानुसार पहाड़ी थाना प्रभारी ने बीमार बृद्धजन की दवा पहुंचाकर की मदद

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-DIGएवं पुलिस एसपी के निर्देशन में सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी द्वारा हेपेटाइटस-बी से पीड़ित व्यक्ति भूपत प्रसाद गर्ग उम्र 70 वर्ष के घर दवा पहुंचाकर मदद की ।
उल्लेखनीय हैं कि उमादत्त पाण्डेय द्वारा ट्विटर के माध्यम से पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा को सूचना दी कि थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट अन्तर्गत ओरा ग्राम निवासी भूपत गर्ग उम्र-70 वर्ष जो कि हेपेटाइटस रोग से ग्रसित हैं । जिसकी दवा Tenofovir alafenamide Tablet खत्म हो गयी है जो कि कर्वी में मिल नही रही है मदद करें । इस पर DIG महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट को अवगत कराते हुए दवा उपलब्ध कराने हेतु कहा गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी को दवा उपलब्ध एवं बीमार की मदद करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसमें आज दिनाँक- 29.03.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी द्वारा उक्त दवा को जनपद प्रयागराज से मंगवाकर पीड़ित को उपलब्ध करायी गयी ।

*ब्यूरोरिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट