अयुर संस्थान द्वारा वितरित की गई राहत सामग्री रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में फैला हुआ है और इस वायरस की वजह से भारत सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है जिसमें कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता सिर्फ जरूरत का सामान लेने के लिए बाहर जाने की इजाजत है परंतु मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने वाले गरीब मजदूर जब मजदूरी पर नहीं जाएंगे तो उनके पास जरूरी सामान खरीदने के लिए पैसे कहां से आएंगे इसलिए अयुर संस्थान द्वारा ऐसे गरीब लोगों को जिनके पास जरूरी सामान खरीदने का कोई साधन नहीं है और वह लोग अपने घर मे ही भूखे प्यासे अपना जीवन किसी तरीके से काट रहे हैं एसे लोगों की सम्सिया को देखते हुए अयुर संस्थान द्वारा राहत सामग्री वितरण करने की मुहिम चलाई जा रही है जिसमें आटा दाल चावल तेल आलू आदि सामान दिया जा रहा है इस संबंध में जब हमने अयुर संस्थान के संस्थापक इमरान मारूफ से बात की तो उन्होंने बताया वह और उनकी टीम इस कार्य को बहुत अच्छे से अंजाम देना चाहती है और ज्यादा से ज्यादा ऐसे गरीब लोगों की मदद करना चाहती है
इस कार्य में उनका साथ दीपक, फहीम, अरबाज, जैनुल, अर्शियान, मुकर्रम, आदि दे रहें हैं

रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर