राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद नेहरू युवा केन्द्र बारां के तत्वावधान में राजीव गांधी यूथ क्लब सारथल द्वारा गुरुवार को आंगनबाड़ी केन्द्र सुखनेरी में सुपोषण दिवस मनाया गया कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनकी माताएं भी उपस्थित रही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड पंच ममता नागर रही तथा अध्यक्षता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्प कंवर द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन एन. वाई. वी. टीकम नागर व अदिति तंवर ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को कैसे सुपोषित रखना है तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अतिथियों ने बच्चों को खीर खिला कर सुपोषण पर प्रकाश डाला। बाल विकास विभाग द्वारा यह कार्यक्रम समय समय पर रखा जाता है। गर्भवती महिलाओं को नारियल आदि देकर उनकी गोद भराई की गई बच्चों के लिए सुपोषण आहार में हरी सब्जी एवं विटामिन युक्त भोजन करने हेतु सुपोषण आहार का सुंदर प्रदर्शन रखा गया एवं गर्भवती महिलाओं को और उपस्थित अन्य महिलाओं को सुपोषण के बारे में बताया गया इस अवसर पूजा, कृष्णा नागर , गायत्री, सविता नागर, मीना वर्मा, सहित कार्यक्रम में मौजूद रही
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.