राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद 30 मार्च सोमवार मनुष्य छोटी सी पहल के माध्यम से ही गरीब,असहायों लोगो को रोगों से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकता है!तहसील क्षेत्र के ग्राम खेड़ला जागीर निवासी शिक्षक नन्दलाल केसरी ने आजीवन निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करवाने में सहयोग का संकल्प लिया है! केसरी ने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सहयोग से यह शिविर आयोजित किये जा रहे है!शिविर में नाक,कान, गला केंसर छाले,गाठ का निःशुल्क ऑपरेशन यवम उपचार किया जाता है! पिछले वर्ष सविंधान निर्माता व भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती से इन शिविरो की शुरुआत की गई थी! हर माह के अंतिम रविवार को रहता है जिसमें अब तक आयोजित दस चिकित्सा शिविरो में 857 रोगियों का उपचार कर दवाई दी गई है! 92 व्यक्तियों का कोटा में निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है तथा 26 जनों को निशुल्क श्रवण यन्त्र प्रदान किया जा किया जा चुका है! चननित रोगियों का ऑपरेशन महावीर हॉस्पिटल कोटा के निदेशक डॉ.विनीत जैन की टीम द्वारा श्री जगन्नाथ मानव सेवा समिति के आर्थिक सहयोग से निःशुल्क किये जाते है!केसरी स्वयम 16 वीं बार रक्तदान कर चुके है साथ ही अनेक बार अकलेरा,सारथल,छीपाबडौद,
कवाई सहित कई स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित करवा चुके है!हर वर्ष पौधरोपण करना प्याऊ लगवाना,परिंडे बंधने का कार्य करते रहते है। पिछले पंद्रह वर्षो से नशा मुक्ति जाग्रति अभियान के माध्यम से नशा मुक्त समाज बनाने के लिये आमजन को जाग्रति के माध्यम से समझाकर संकल्प भरवाने का भी कार्य कर रहे है! केसरी के कहा इब सब कार्यो में धर्मपत्नी रामजानकी केसरी का अमूल्य सहयोग रहता है! पारिवारिक सहयोग के कारण ही ऐसा कर पाना सम्भव होता है!
*इनका हुवा ऑपरेशन*
रामनाथ मेघवाल व प्रताप एरवाल खेड़ला जागीर,रामेश्वर बेजाजपुर भवरसिंह बरसत, विनोद भैरूपुरा सुनील दीगोद जागीर मांगी बाई बमोरा,सन्तोष ढोलम भेरूलाल छीपाबडौद झुजारसिंह भगवान पुरा सहित 92 रोगियों का ऑपरेशन किया गया!
*इनको दिया गया निःशुल्क श्रवण यन्त्र*
भेरूलाल विश्वकर्मा हरनावदा शाहजी,बद्रीलाल रेगर गोरधनपुरा फूलचंद मालव खेड़ी मौजीराम गुर्जर पिपलखेड़ी सोहन कुशवाह छीपाबडौद कन्हैयालाल मेघवाल खेड़ला जागीर सहित 26जनों को दिया गया है!
*शिविर की सहयोगी भामाशाह टीम है यह*
शिविर प्रभारी धनराज सुमन,मंत्री ओमसिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान सभाद्यक्ष जगदीश कुशवाह,सयुक्त मंत्री सूरज सालवी पूर्व कोधाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा,उपसभाध्यक्ष मंजूर आलम,व्याख्याता गिरिराज गर्ग,महेंद्र यादव,भीमराज मीना विनोद गर्ग,रामस्वरूप मीना नरेश मालव,शिवलाल योगी भागचंद मीना,गोकुल मेघवाल नरेंद्र गौतम,घनश्याम जाटव चेतन मेघवाल,राजेन्द्र शर्मा मुकेश गर्ग,जगदीश लववंशी ओम कुशवाह,नरेंद्र सेन,सिराज अहमद नवीन अग्रवाल हरिओम मेघवाल सहित का शिविर व्यवस्थाओं में तन,मन यवम यथायोग्य धन से पूर्ण सहयोग करते है!
*इन्होंने बढ़ाया शिविरो में आकर उत्साह*
पूर्व जिला प्रमुख भरत बाठला पूर्व एसडीएम रामावतार बरनाला वर्तमान नरेंद्र मीना, तहसीलदार पन्नालाल रेगर,पूर्व थानाप्रभारी विजय सिंह जादौन, वर्तमान रामावतार शर्मा,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीना, नोडल प्रधानाचार्य विक्रमसिंह हाड़ा, शिक्षा सहकारी अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा,पूर्व सरपंच गज्जू जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर,कांग्रेस आई ब्लॉक अध्यक्ष परमानन्द मीना पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल टाटू सहकारी डारेक्टर जमनालाल महावर,शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष मौजीराम नागर सभाद्यक्ष महावीर मीना, मंत्री ब्रजगोविंद टेलर,कनिष्ठ अभियंता मांगीलाल मेघवाल सहित ने शिविरो में आकर समय समय पर उत्साह वर्धन करते रहते है!
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.