उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
बक्शा,जौनपुर।लाॅकडाउन और जिले में धारा 144 में कोरोना वायरस के रूप में आई महामारी को हराने के जिले के प्रशासनिक स्तर पर विभिन्न कार्य तो हो ही रहे है। साथ में ग्रामीण क्षेत्रों में भी समाज सेवी लोगो की सहायता करने के लिए आगे आ रहे है। बक्शा थाना क्षेत्र मती नवाबाद कटका स्थित अपना ढाबा के मालिक राम आसरे यादव, राकेश विश्वकर्मा,(मां हिरावती देवी इ0 का0बभनोटी) शिवाकांत यादव (मीटर रीडर विजली विभाग), राधेश्याम यादव (काजल ईट मार्का) ध्रुर्वराज यादव (समाजसेवी), इत्यादि लोगो ने मिलकर असहाय व राहगीरों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था किया हैं, उन्होंने बताया कि यह हमारी व्यवस्था निरन्तर चलती रहेगी । उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए दुध व विस्कुट की भी व्यवस्था कल से की जाएगी। तथा राहगीरों व असहाय लोगों को मास्क व सेनेटाइजर भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महामारी में गरीब लोगों की मदद करने की जरूरत है। जिससे कोई भूखा न रहे।
रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा
You must be logged in to post a comment.